राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत राज चुनाव : बूंदी में प्रथम चरण का ईवीएम चेकिंग का कार्य पूरा - Bundi Panchayat Raj elections

बूंदी में पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से शानिवार को स्ट्रांग रूम के बाहर सिक्योरिटी और सीसीटीवी की निगरानी के बीच में ईवीएम की चेकिंग की गई. साथ ही एफएसएल जांच की गई और मॉक पोल किया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कार्य हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

बूंदी ईवीएम चेकिंग,  Bundi news
पंचायत राज चुनाव से पहले ईवीएम की चेकिंग

By

Published : Dec 28, 2019, 11:11 PM IST

बूंदी. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है साथ ही आचार संहिता भी लग गई है. इसको लेकर जिले में भी निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वहीं केशोरायपाटन इलाके में प्रथम लेवल के चुनाव कराने को लेकर शानिवार को ईवीएम मशीनों की एफएसएल जांच की गई. इसके अलावा मॉक पोल करवाया गया.

पंचायत राज चुनाव से पहले ईवीएम की चेकिंग

पंचायत राज चुनाव कराने के लिए मिली बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की चेकिंग का काम पूरा होने के बाद उन्हें स्टोर रूम में रख दिया गया है. उसके बाद विभिन्न दल के नेताओं द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और पुलिस सुरक्षा के बीच मॉक पोल संपन्न करवाया गया. इस प्रक्रिया के दौरान ईवीएम मशीन का पूरी तरह से परीक्षण किया गया. चकबंदी विभाग, निर्वाचन विभाग ,पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों ने भी इसका मॉक पोल किया.

आपको बता दें कि जिले के केशोरायपाटन में प्रथम फेज के चुनाव होने हैं इसी को लेकर जिले में ईवीएम मशीन का परीक्षण किया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पांडाल में सुबह से शुरू हुआ क्रम शाम तक जारी रहा. यहां पर कर्मचारी द्वारा एक-एक कर सभी ईवीएम मशीनों की जांच की गई और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सील बंद कर वापस से स्ट्रांग रूम में रखा गया.10 जनवरी को ईवीएम मशीन फिर से बाहर निकली जाएंगी. जिनका रेमेडियाशन करवाया जाएगा. इसके बाद ईवीएम को संबंधित बूथ पर भेज दिया जाएगा.

पढ़ेंः बूंदी: पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

बता दें कि सरपंच का चुनाव पहली बार ईवीएम से हो रहे हैं, जबकि वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर से ही होगा. इसी को लेकर निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और चुनाव आयोग के निर्देशन पर ईवीएम मशीनों से मॉक पोल शुरू करवाया गया है. प्रथम चरण का मॉक पोल बूंदी में हो गया और द्वितीय और तृतीय चरण का मॉक आने वाले चुनाव के अनुसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details