बूंदी.सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में रैन बसेरों के हालात जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम बूंदी पहुंची. यहां संचालित हो रहे रैन बसेरों में नगर परिषद के जरिए बेहतर व्यवस्था की गई है. रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं मिलीं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. बूंदी में सर्दी के मौसम के शुरुआत से ही रैन बसेरों में आने वालों की संख्या बढ़ने लगी है.
पढ़ें-स्पेशल: अंकल, डेडी - प्लीज, आप मान भी जाओ, प्लास्टिक हमें बीमार कर देगा, इससे बचाओ
रैन बसेरों पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
छोटीकाशी बूंदी में रैन बसेरे की शुरुआत हो गई है. यहां पर सर्दी के मौसम के साथ ही बेघर लोगों का रैन बसेरा में पहुंचना शुरू हो गया है. रैन बसेरे में महिला और पुरुष का कक्ष अलग तरीके से बनाया गया है. जहां पर 25- 25 बैड की संख्या है. यहां पर रैन बसेरा में रुकने वाले लोग सीधा रैन बसेरे में आते हैं और एंट्री करवा कर यहां उन्हें सभी सुविधा मिल जाती है.
रैन बसेरे में सारी सुविधा उपलब्ध
हर आम आदमी को बिना किसी रुकावट के आश्रय स्थल में रात्रि में रुकने के लिए जगह दी जा रही है. रैन बसेरों में बैड, सर्दी से बचने के लिए रजाई-गद्दे, गर्म पानी के लिए गीजर और शुद्ध पानी के लिए वाटर कूलर मिल रहा है. वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की भी सुविधा की गई है.
शहर में 4 रैन बसेरा संचालित
बूंदी के 4 अलग-अलग हिस्सों में रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं. बूंदी नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा को निजी ठेकेदारों के माध्यम से संचालित कराया जा रहा है. निजी ठेकेदार ही स्टाफ रखते हैं. नगर परिषद सिर्फ भुगतान करती है, लेकिन मेन मॉनिटरिंग बूंदी नगर परिषद ही कर रही है.