बूंदी. कोटा में फायरिंग कर दहशत फैलाकर फरार हुए दो बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इससे पहले पुलिस को दोनों बदमाशों के तालाब गांव के नजदीक आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तालाब गांव के नजदीक घेराबंदी पुलिस ने की. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया.
बदमाशों की फायरिंग में हिंडोली और बूंदी पुलिस के अधिकारी और कांस्टेबल बाल बाल बच गए. बदमाशों से हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों बदमाश कोटा की बच्चा गैंग के सदस्य हैं. बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि कोटा में एक घर में फायरिंग करने के मामले में फरार हुए रिजवान और नासिर को बूंदी जिले की पुलिस ने तालाब गांव के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.