बूंदी. जिले में बुधवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें क्षमता निर्माण, दुर्घटना से बचाव, सुरक्षा उपाय तथा सुरक्षा प्रबंधन के लिए कर्मचारियों को अवगत करवाया गया. यहां कर्मचारी आयोजित कार्यशाला में अपनी समस्याओं को अधिकारियों को बताते हुए नजर आए, इस दौरान अधिकारी भी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी किया गया.
जयपुर डिस्कॉम पिछले 2 वर्षों से प्रशिक्षण सुरक्षा उपाय और सुरक्षा प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण सभी खंडों में आयोजित कर सभी कर्मचारियों को रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण को लेकर विद्युत विभाग का मानना है कि दुर्घटनाओं की दर में भी कमी आई आई है, साथ ही कार्य क्षमता में भी वृद्धि हुई है. कार्यशाला में जिला वृत के बूंदी, प्रथम खंड बूंदी, हिंडोली, दबलाना, तालेड़ा के तकनीकी कर्मचारी, कनिष्ठ अभियंता और इसके साथ सहायक अभियंता सहित कई अधिकारी शामिल हुए.
पढ़ेंः विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी