राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार - विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश

बूंदी में विद्युत तार चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए तालेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस संबंध में एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

electric wire theft gang busted in Bundi
विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 7:22 PM IST

बूंदी.जिले में लगातार हो रही विद्युत तार और मोटर चोरी की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तालेड़ा थाना पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने देवनारायण पेट्रोल पम्प के सामने, भोपतपुरा रोड, तिरुपति रिसोर्ट के पीछे, सोनी फार्म हाउस के पास, चम्बल ढाबे के पीछे, पृथ्वी फिलींग स्टेशन के सामने और अकतासा बाइपास में हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए तालेड़ा पुलिस उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर तालेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विद्युत लाइन का 206 किलो तार व लोहे का कटर बरामद किया.

पढ़ें:झुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार, 16 लाख रुपए के तार जब्त

तालेडा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गत 11 दिसंबर को फरियादी जयपुर डिस्कॉम सुवासा के कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द्र मीणा पुत्र लेखराज मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि गत 24 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों ने गोविन्दपुर बावडी में देवनारायण पेट्रोल पम्प के सामने टावर के पास से 120 मीटर, भोपतपुरा रोड पर 60 मीटर ACSR Rabbit Conductor, गोविन्दपुर बावड़ी में तिरुपति रिसोर्ट के पीछे से 1100 मीटर तार व नहर के पास सोनी फार्म हाउस के पास से 400 मीटर तार, चंबल ढाबा के पीछे से 10 पोल के 1800 मीटर तार खोल कर चुरा लिए. पृथ्वी पेट्रोल पम्प के पास 33 kv लाइन के 200 मीटर तार व अकतासा पुलिया के पास 33 kv की अंडरग्राउंड केबल 35 मीटर को खोलकर चोरी कर कर ले गए.

पढ़ें:गजब : चोरों ने 25 KV की करंट दौड़ती रेलवे की हाईटेंशन तार चुरा ली, यूट्यूब से सीख तरीका, 5 गिरफ्तार

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: तालेड़ा पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र श्योजीलाल, ललित कुमार पुत्र कैलाश, भंवरलाल पुत्र रामलाल और आकाश भील पुत्र मनोज भील को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करने में तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह और मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details