बूंदी. जिले के नैनवां शहर में उसे समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब बूंदी रोड पर थाने के बाहर झूलती विद्युत लाइन का तार एक निजी बस की छत से उलझकर उस पर गिर गया. जिस समय तार गिरा उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी. अचानक हुई घटना से बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि विद्युत लाइन का करंट बस में नहीं उतरा. वहां खड़े पुलिसकर्मियों की सतर्कता से अनहोनी होने से टल गई.
स्थानीय पुलिस के अनुसार एक निजी बस सुबह बूंदी रोड पर जा रही थी. बस में दो दर्जन से भी अधिक सवारियां बैठी हुई थी. बस जैसे ही थाने के सामने पहुंची, तो जलदाय विभाग कार्यालय की ओर जा रही विद्युत लाइन का झूलता तार बस से उलझकर टूट गया और बस पर ही गिर गया. बिजली चालू होने व तार टूटकर बस पर ही गिरने से बस में बैठी सवारियों को जान का खतरा देखकर थाने के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों जगदीश, खुशीराम, रणवीर, एएसआई शंकरलाल व लादूसिंह ने तार के बस में उलझा देखा, तो बस की तरफ दौड़कर वहीं रुकवाया और तत्काल ग्रिड स्टेशन पर फोन कर बिजली बंद करवाई.