केशवरायपाटन (बूंदी).पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत जिले के केशवरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद और वार्ड पंच पदों के प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 418 और पंच पद के लिए 1003 प्रत्याक्षियों ने नामांकन भर अपना भविष्य आजमा रहे हैं.
बता दें कि सपरंच पद के लिए 112 और पंच के लिए 113 नाम वापस लिए गए थे. इस पर बूंदी निर्वाचन विभाग ने फाइनल सूची तैयार कर ली है. वहीं, इस 46 सरपंचों की सूची में सरपंच पद के 15 और पंच के 46 नामों को रद्द भी किया गया है. नाम निर्देशन की प्रकिया के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह भी आवंटन कर दिए गए हैं.
नामांकन प्रकिया को पूरी करवाने के बाद केशवरायपाटन पंचायत समितियों में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 185 बूथों का निर्माण किया गया है. जिसमें 17 जनवरी को चुनाव होगा. साथ ही यहां सुबह 8 बजे से चुनाव होगा और शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक
पंचायत राज आम चुनाव के दूसरे चरण के तहत बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों, सरपंच और पंच पदों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी. दोनों पंचायत समितियों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति में सरपंच और पंच पदों के लिए 13 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी और इसी दिन अपराह्न 3 बजे नाम वापस लिए जा सकेंगे.