बूंदी.राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद अब 22 जनवरी को द्वितीय चरण के चुनाव होने हैं. इसको लेकर बूंदी निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार निर्वाचन विभाग के पास हिंडोली और नैनवां पंचायत समितियों के 75 ग्राम पंचायतों मैं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए चुनौती है. क्योंकि इस इलाके में सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र भी हैं. ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया गया है.
302 मतदान केंद्रों पर होंगे चुनाव पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : बूंदी के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट, 12 से अधिक प्रजातियां आईं नजर
जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में हिंडोली- नैनवां पंचायत समितियों की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच के कुल 5 सौ 45 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. जबकि वार्ड पंच में 2 हजार 74 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें कि हिंडोली में 2 सौ 95 सरपंच और 1 हजार 2 सौ 39 वार्ड पंच है.
इसी तरह नैनवां के 2 सौ 50 सरपंच और 8 सौ 35 वार्ड पंच चुनावी मैदान में हैं. वहीं, हिंडोली नैनवां ग्राम पंचायत में 1 सौ 66 ऐसे वार्ड पंच हैं जो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिनकी घोषणा भी 22 जनवरी को देर शाम तक हो जाएगी.
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके में प्रथम चरण के चुनाव को संपन्न कराने के बाद अब प्रशासन द्वितीय चरण में हिंडोली नैनवां की 75 ग्राम पंचायतों में मतदान और मतगणना को संपन्न कराने के लिए जुट गया है.
बूंदी के 75 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव बता दें कि मंगलवार को बूंदी की हाई सेकेंडरी स्कूल से पोलिंग पार्टी रवाना होगी. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. यहां राजेश जोशी ने बताया कि हिंडोली -नैनवां में 31 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. इसी तरह हिंडोली में 17 संवेदनशील- अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं. वहीं, नैनवां में 5 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था सहित वीडियोग्राफी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इन चुनाव को संपन्न कराने के लिए 3 सौ 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर शांति पूर्वक मतदान हो पारदर्शिता पूर्ण और स्वतंत्र तरीके से लोग मतदान कर सकें. इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी पढ़ें- गावां री सरकार: बूंदी में घूंघट की ओट में राजनीति का 'पर्चा', प्रत्याशी बोली- अगर जीत गए तो हटा देंगे घूंघट
यहां मंगलवार सुबह से 75 ग्राम पंचायतों के लिए बूंदी के हाई सेकेंडरी प्रांगण से मतदान दल रवाना होगा. जहां पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देकर मतदान रवानगी करवाई जाएगी. यहां पर वह मतदान बूथ पर पहुंचकर अगले दिन 22 जनवरी को मतदान शुरू करवाएंगे. वहीं, तृतीय चरण में बूंदी तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं जिसको लेकर भी प्रशासन नए नाम निर्देशन की प्रक्रिया को पूरा करवा लिया है.