राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में अभिभाषक परिषद का चुनाव संपन्न, चंद्रशेखर शर्मा बने अध्यक्ष - Chandrasekhar Sharma president

बूंदी में अभिभावक परिषद के चुनाव संपन्न हो गए हैं. अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा बने हैं और उपाध्यक्ष पदम कुमार बने हैं. जैसे ही चुनाव परिणामों की घोषणा हुई तो समर्थकों में भारी उत्साह कोर्ट परिसर में देखा गया और अभिभाषक जिंदाबाद और चंद्रशेखर जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

Bundi news, Advocate Council, बूंदी समाचार, बूंदी कोर्ट परिसर
बूंदी में अभिभाषक परिषद का चुनाव संपन्न

By

Published : Dec 21, 2019, 10:35 AM IST

बूंदी.अभिभाषक परिषद के चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. इस परिणाम में अभिभावक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा चुने गए हैं. वहीं उपाध्यक्ष पदम कुमार जैन चुने गए हैं. इस चुनाव को लेकर यहां दिनभर गहमागहमी का दौर जारी था और शाम होते ही परिणामों की एक-एक कर घोषणा शुरू होई. सबसे पहले सदस्य फिर पुस्तकालय अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद के लिए घोषणा हुई.

बूंदी में अभिभाषक परिषद का चुनाव संपन्न

सुबह से चले इस चुनावी प्रक्रिया में देर शाम तक वकीलों का जमावड़ा कोर्ट परिसर में लगा रहा. अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थक घोषणा तक रुके रहे. जैसे ही अध्यक्ष पद की घोषणा चंद्रशेखर के नाम पर हुई तो चंद्रशेखर के समर्थकों ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी. स्वागत सत्कार का दौर भी शुरू हो गया. साथ ही अध्यक्ष बनने पर लोगों ने चंद्रशेखर का मुंह मीठा करवाया.

इस दौरान चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभिभाषक परिषद का अध्यक्ष नियुक्त हुआ हूं, तो मैं अध्यक्ष नहीं हूं मेरे सभी अभिभाषक परिषद के सदस्य अध्यक्ष हैं और इनकी जो भी सुविधाओं के लिए करना होगा वह वे करेंगे. कोर्ट परिसर में जो भी परेशानी आती है उनको लेकर आवाज उठाऊंगा.

यह भी पढ़ें- बूंदी : 'वर्ष एक फैसले अनेक' कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खाचरियावास, प्रभारी सचिव ने किया उद्घाटन

जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर शर्मा, आनंद सिंह नरूका, कैलाश चंद गुप्ता आमने-सामने खड़े हुए थे. जिनमें से चंद्रशेखर शर्मा को 158, आनंद सिंह नरूका को 122, कैलाश चंद्र गुप्ता को 75 वोट मिले थे. जिनमें से 5 मत खारिज हुए हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में चंद्रशेखर शर्मा की जीत हुई है.

इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए पदम कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन, नंदलाल सैनी, कृष्ण मुरारी खड़े हुए थे. जिनमें से पदम कुमार जैन को 188 मत मिले हैं. इस उपाध्यक्ष पद में 12 मत खारिज किए गए हैं. इसी प्रकार सचिव पद के लिए प्रदीप कुमार शर्मा, पदम कुमार जैन, दिवाकर जैन, गोपाल दीक्षित उम्मीदवार थे. सचिव के लिए आदित्य भंडारी, मनीष जैन, अरविंद सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए सुरेंद्र वर्मा, शाइस्ता परवीन, सदस्य पद के लिए मोहसिन खान, घनश्याम प्रजापत, रानू खंडेलवाल, श्याम प्रकाश शर्मा ,पंकज रॉयल खड़े हुए थे जिनके परिणाम शनिवार को जारी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो बाइक सवार घायल

बता दें कि 1 वर्ष पूरा होने के बाद भी पूर्व के अध्यक्ष की ओर से अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं करवाए जा रहे थे. जिसको लेकर पिछले 2 से 3 माह पूर्व अभिभाषक परिषद के सदस्यों में गतिरोध बना हुआ था और उन्होंने कई बार अनुरोध भी किया था कि वह देखकर चुनाव करवाए लेकिन पूर्व के अध्यक्ष की ओर से कोई चुनाव नहीं करवाया गया तो चुनाव समिति ने मिलकर उस कार्य करने को बंद कर दिया था. ऐसे में चुनाव समिति की ओर से चुनाव करवाए जाने के लिए ऐलान किया गया था. इस पर अभिभाषक परिषद में आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव सह सचिव, पुस्तकालय अध्यक्ष सदस्य के लिए चुनाव हुए जिसके परिणाम जारी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details