राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: बस स्टैंड पर चालक की लापरवाही से गयी बुजुर्ग यात्री की जान

बूंदी बस स्टैंड पर बस चालक की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. जहां पर बस चालक जल्दबाजी करके बस को पीछे ले रहा था और बुजुर्ग यात्री को कुचल दिया. आसपास के यात्रियों ने बुजुर्गों को बस के टायर के नीचे से निकाला और बाहर लाए. लेकिन बुजुर्ग यात्री तब तक दम तोड़ चुका था.

बूंदी बस स्टैण्ड हादसा, bundi bus stand accident

By

Published : Nov 13, 2019, 10:58 PM IST

बूंदी.जिला बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग यात्री की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कोटा के गायत्री नगर निवासी बर्दीचंद शर्मा अपने कार्य से बूंदी आए थे. जिसके बाद वे गुरूवार को कोटा वापस जाने के लिए बूंदी बस स्टैंड पर पहुंचे. यहां पर अचानक से जोधपुर डिपो की बस को चालक पीछे लेने लगा. वहीं बुजुर्ग पीछे से बस को पकड़ने के लिए बस की तरफ बढ़ रहे थे.

बस स्टैण्ड पर चालक की लापरवाही से गयी बुजुर्ग यात्री की जान

इस दौरान आसपास मौजूद लोग बस को पीछे न लेने के लिए चिल्लाते रहे. लेकिन बस चालक समझ नहीं पाया. जिसके बाद बुजुर्ग की बस के नीचे आने से मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के यात्रियों ने बुजुर्गों को बस के नीचे से निकाला और बाहर लाए. लेकिन तब तक बुजुर्ग दम तोड़ चुके थे. इसके बाद लोगों बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर आए. जहां पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर बुजुर्ग का सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें: भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

बताया जा रहा है कि, कोटा निवासी बर्दी चंद शर्मा अपनी जमीन को देखने के लिए और जमीन की देखरेख करने के लिए बूंदी आए थे. बूंदी बस स्टैंड पर इससे पूर्व भी इस तरीके के हादसे हो चुके हैं. जिसके चलते लगातार बस स्टैंड पर यात्रियों की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में रोडवेज प्रशासन को जरूरत है कि वह इस तरह की घटनाओं को देखते हुए चालकों पर कार्रवाई करे. वहीं घटना के बाद से जोधपुर डिपो का बस चालक फरार है. पुलिस ने जोधपुर डिपो की बस को जप्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details