केशवरायपाटन (बूंदी).दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर देईखेडा गांव के समीप देईखेड़ा निवासी धन्नालाल मीणा की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मोत हो गई. देईखेडा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मृतक अपनी भैसों को देखने के लिए खेतों की ओर जा रहा था. इस दोरान गांव के समीप पुरानी फाटक पर रेल्वे लाइन पार करते समय अचानक दोनों तरफ से ट्रेने आ जाने से सम्भल नहीं पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे धन्ना लाल की मौके पर ही मोत हो गई.
घटना के वक्त मृतक का बच्चा भी पीछे थोड़ी दूरी पर ही था. ट्रेन नजर आते ही उसने पिता को आवाज भी लगाई थी, लेकिन वह सम्भलते इससे पहले हादसा हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.