बूंदी.जिले में शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति की शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें समिति के पदाधिकारी द्वारा वार्षिक अधिवेशन का पोस्टर का विमोचन किया गया.जिसमें शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा करवाए गए 45 वर्षों से शिक्षा विभाग के समस्त कैडर के कर्मचारियों के हितार्थ सेवा कार्य को पोस्टर में सम्मिलित किया गया है. यह वार्षिक अधिवेशन 23 फरवरी को शहर के चौगान गेट स्थित जैन मंदिर में आयोजित होगा. इसको लेकर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.
इस सहकारी समिति के माध्यम से सभी शिक्षकों को बिना गारंटी से लोन दिया जाता है. साथ में सभी शिक्षकों को उनकी समस्याओं के आधार पर शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति उनकी आर्थिक मदद करती है. यही नहीं कर्मचारी की मृत्यु होने पर समिति द्वारा 25 हजार की सहायता राशि भी उनके परिवार को उपलब्ध करवाई जा रही है. यह समिति बूंदी शहर में कई जगह पर विकास कार्यों को लेकर भी सार्थक साबित हुई है.