बूंदी.जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा था. उसी समय विद्या के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक ने एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ (molestation) की.
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक ने शराब के नशे में हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने हिंडोली थाने में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसके बाद हिंडोली थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश बाबू ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हिंडोली थाने के थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि शिक्षकों की रिपोर्ट के बाद पीड़िता के बयान लिए जाएंगे और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.