राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में शिक्षक ने मचायाजमकर उत्पात, तलवार से शिक्षिका पर हमले की कोशिश...मुकदमा दर्ज - drunk school teacher attempt to attack on lady teacher in Bundi

बूंदी के नैनवा में एक सरकारी स्कूल शिक्षिका के प्रेम में दीवाने टीचर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. आरोपी टीचर ने शिक्षिका और उसके पति का रास्ता रोका और तलवार लहराने लगा. इसकी सूचना पर जब अन्य शिक्षक पहुंचे, तो भाग खड़ा हुआ. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया (case against drunk school teacher in Bundi) है.

case against drunk school teacher in Bundi
सरकारी स्कूल टीचर ने शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात, तलवार से शिक्षिका पर हमले की कोशिश... मुकदमा दर्ज

By

Published : May 9, 2022, 4:59 PM IST

Updated : May 9, 2022, 11:10 PM IST

कोटा.बूंदी जिले के नैनवा इलाके में एक सरकारी स्कूल का टीचर स्कूल की ही शिक्षिका के प्रेम में दीवाना हो गया. शिक्षिका ने इस बात पर नाराजगी जताई और उसके खिलाफ स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी. बात यहां तक पहुंच गई कि सोमवार को टीचर ने शराब के नशे में शिक्षिका पर तलवार से हमला करने की कोशिश (drunk school teacher attempt to attack on lady teacher in Bundi) की.

मामला बालापुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पढ़ाने वाली एक टीचर के पीछे वहीं का अध्यापक राजू लाल मीणा पड़ गया. बीते कई दिनों से वह उसे मैसेज और फोन कर तंग कर रहा था. इस बारे में टीचर ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की. शिक्षिका के अनुसार वह लगातार फोन कर रहा था. सोमवार को जब महिला टीचर अपने पति के साथ स्कूल जा रही थी, तब आरोपी शिक्षक रास्ते में तलवार लेकर खड़ा हो गया. सूचना पर मौके पर अन्य टीचर्स और स्कूल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी पहुंचे. उसके बाद राजू लाल तलवार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

टीचर ने शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात, मुकदमा दर्ज

पढ़ें:ऐसे शिक्षक पर शर्म आती है : बच्चों के सामने हुआ नग्न..शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात

घटना के बाद अन्य लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस संबंध में स्कूल टीचर भंवर लाल मीणा का कहना है कि राजू लाल शराब के नशे में था. उसने रास्ते में जमकर हंगामा किया. वह बार-बार चिल्लाकर गर्दन काटने की धमकी दे रहा था. नैनवा थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ प्रधानाध्यापक अवधेश पारीक ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि स्कूल की टीचर को आरोपी ने रात में भी कई बार कॉल और मैसेज किए. इससे पहले भी आरोपी कई बार शराब पीकर स्कूल में हंगामा कर चुका है. इस पर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 9, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details