राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bundi: तालेड़ा के मंदिर में लूट, चौकीदार की हत्या - तीनधार महादेवजी मंदिर

बूंदी के तालेड़ा स्थित तीनधार महादेव मंदिर (Teendhar Mahadev Mandir Talera) के चौकीदार की हत्या कर अज्ञात बदमाश दान पेटी ले फरार हो गए. इस हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Bundi
तालेड़ा के मंदिर में चौकीदार की हत्या कर दानपात्र लूट ले गए हत्यारे

By

Published : Dec 16, 2021, 9:17 AM IST

बूंदी: तालेड़ा स्थित तीनधार महादेवजी मंदिर (Teendhar Mahadev Mandir Talera) के चौकीदार की बुधवार देर रात हत्या कर दी गई . मंदिर की दानपेटी खाली मिली उसका ताला टूटा हुआ था. सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम छोटू लाल माली था और वो 65 साल का था. शव मंदिर के फाटक के बाहर मिला. मंदिर के दान पेटी और मुख्य गेट के भी ताले टूटे हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायर्ड व एफएसएल (Dog Squad And FSL Team In Talera) टीम भी मौके पर पहुंच गई है. साथ ही सभी एंगल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. तालेड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें-married woman commit suicide: बेटी के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला ऑडियो, कहा-पति के महिला पटवारी से हैं संबंध

मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस प्रथम दृष्टया संभावना जता रही है कि मंदिर (Teendhar Mahadev Mandir Talera) में हुई चोरी की नीयत से आया होगा. इस दौरान चौकीदार की आंख खुल गई होगी और उसने चोर को देख लिया होगा. चौकीदार के विरोध करने पर चोर ने हमला किया होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी.

चौकीदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. वहीं पुलिस फिलहाल चोरों की तादाद को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ है. चोर अकेला था या पूरी गैंग ने वारदात की फिलहाल इसे लेकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details