राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के नैनवा में डॉक्टर के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, कस्बा सील - nainwa news

बूंदी के नैनवा उपखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार चिकित्सक के पिता को पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हलचल मच गई. जिस पर प्रशासन ने पिता सहित 4 लोगों को इलाज के लिए कोटा भेज दिया.

Doctor's father Corona positive, चिकित्सक के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव
चिकित्सक के पिता निकले कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 4, 2020, 1:35 PM IST

नैनवा (बूंदी).उपखंड क्षेत्र के करवर कस्बे में दिल्ली से आए चिकित्सक के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बुधवार रात को ही प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज सहित चार लोगों को कोटा भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भीलवाड़ा में एक चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद एक के बाद एक पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. ऐसा ही मामला करवर कस्बे के सरकारी चिकित्सक के साथ क्वार्टर में साथ रह रहे पिता के पॉजिटिव आने के बाद हुआ. वहीं जिले में यह चौथा कोरोना केस है, लेकिन जिले के रिकॉर्ड में 2 ही मामले दर्ज हैं.

पढ़ेंःसेंट्रल टीम ने चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात, कोरोना रोकथाम कार्यों की हुई सराहना

जानकारी के अनुसार नैनवा उपखंड में करवर कस्बे के एक सरकारी चिकित्सक के 55 वर्षीय पिता दिल्ली में पैरामिलिट्री फोर्स में एएसआई के पद पर तैनात हैं. उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दिल्ली में हुई. जांच के बाद बुधवार रात को आई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. दिल्ली में डॉक्टर के पिता की बीते 29 मई को तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत थी. जिसकी सूचना चिकित्सक को 31 मई को मिली.

इसके बाद चिकित्सक उन्हें लेने दिल्ली गए और वहां मेट्रो हॉस्पिटल में कोरोना सैंपल कराने के बाद बुधवार को करवर ले आए. जहां पिता को करवर अस्पताल के क्वार्टर में ही होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया. वहीं बुधवार रात को दिल्ली से पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद चिकित्सक ने सीएमएचओ को इसकी जानकारी दी.

सीएमएचओ ने उन्हें कोटा ले जाने को कहा. जिसके बाद डॉक्टर और उसके पिता अपनी गाड़ी से लाखेरी आए. एक एंबुलेंस में डॉक्टर की पत्नी और खाना बनाने वाला कर्मचारी को कोटा भेजा गया. वहीं प्रशासन ने आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरे कस्बे को आगामी आदेशों तक बंद करने की मुनादी करवाई है.

पढ़ेंःजोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या

कस्बे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल को फिलहाल बंद करवा दिया है. करवर थाने के प्रशिक्षु एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है. करवर के बाजार आगामी आदेशों तक बंद रखे जाएंगे. वहीं अस्पताल परिसर में आवाजाही बंद कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने रात को ही जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक को अवगत कराते हुए क्षेत्र को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details