केशवरायपाटन (बूंदी).डिविजनल कमिश्नर कैलाश चंद मीणा रविवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान मीणा ने कापरेन कस्बे के एफसीआई खरीद केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की. वहीं अधिकारियों को माल उठाव के लिए निर्देशित किया गया. इसके बाद देईखेड़ा मेगा हाईवे से डडवाड़ा रास्ते पर चल रहे मनरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान कैलाश चंद मीणा ने मनरेगा कार्य में महिला श्रमिकों से मजदूरी के पूर्व में किए गए कार्यो के भुगतान के बारे में चर्चा की. साथ ही रास्ते में चल रहे कार्य की अधिकारियों से चर्चा कर मजदूरों को पूरा भुगतान करने के दिशा निर्देश दिए है. साथ ही सरपंच राजकुमार मीना ने उक्त सड़क को डामरीकरण करने की मांग की. जिस पर आयुक्त ने कहा कि इसी सत्र में इसका प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे.