बूंदी. कुछ दिन पहले राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बजरी की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए. जिसमें कहा गया कि एसपी कलेक्टर अपने जिले में बजरी रोकथाम के लिए जिम्मेदारी तय करेंगे. जिसके बाद बूंदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए मंगलवार को जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर अतर सिंह ने की.
इस बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी रोकथाम के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा है कि मार्च माह के अंदर सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में बजरी की बड़ी कार्रवाई करें. साथ ही जिले के 4 इलाकों में पुलिस और खनिज विभाग की ओर से नाकेबंदी स्थापित किया जाए.