राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन - Rajasthan news

बूंदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए मंगलवार को जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों ने बजरी रोकथाम के लिए सुझाव दिए. साथ ही मार्च माह में बड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

Bundi news,बूंदी खबर
अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 3, 2020, 11:22 PM IST

बूंदी. कुछ दिन पहले राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बजरी की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए. जिसमें कहा गया कि एसपी कलेक्टर अपने जिले में बजरी रोकथाम के लिए जिम्मेदारी तय करेंगे. जिसके बाद बूंदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए मंगलवार को जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर अतर सिंह ने की.

अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त

इस बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी रोकथाम के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा है कि मार्च माह के अंदर सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में बजरी की बड़ी कार्रवाई करें. साथ ही जिले के 4 इलाकों में पुलिस और खनिज विभाग की ओर से नाकेबंदी स्थापित किया जाए.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी के ऐतिहासिक दरवाजे खोते जा रहे अपना अस्तित्व, कोई जर्जर तो किसी पर अतिक्रमण

वहीं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि पुलिस उपाधीक्षक और उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर सख्त कदम उठाए और ऐसी घटनाओं के सामने आने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ,सभी उपखण्ड अधिकारी, वन विभाग खनिज अभियंता और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details