राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक, दिए ये निर्देश - बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

बूंदी में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है. जिले में चार चरणों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पदों के चुनाव होने हैं. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में डिस्टेसिंग और मास्क की सख्ती से पालना करवाई जाए.

बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, Bundi election officer took meeting
बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

By

Published : Oct 28, 2020, 8:07 PM IST

बूंदी.पंचायत राज चुनाव के अंतर्गत होने वाले पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पदों के चुनाव को लेकर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों प्रभारियों की बैठक बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और सतर्कता के साथ करें. आपसी समन्वय रखते हुए दायित्वों का बेहतर निष्पादन करें. जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराया जा सके.

बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित प्रकोष्ठ आचार संहिता की पूर्ण पालना कराएं और इस हेतु जारी चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रशिक्षण, मतदान केंद्र, ईवीएम, नियंत्रण कक्ष, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखते हुए बेहतर प्रबंधन के साथ शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाएं.

उधर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने विकास अधिकारियों निर्देश दिए है कि ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यालयों के तहत किए जाने वाले कार्यो को आदर्श आचार संहिता नियमों के दायरे में रहकर की संपन्न किया जाए. नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

पढे़ं-भाजपा ने की पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा

सोशल डिस्टेसिंग की शत प्रतिशत पालना कराएं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान संपन्न करवाए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की शत-प्रतिशत पालना कराने के निर्देश दिए. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक दूरी पर गोले अंकित करवाए जाएं और सभी मास्क पहनकर आने की सुनिश्चितता की जाए. साथ ही मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर की भी उचित व्यवस्था रहे. कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया गया. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सभी आरओ और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details