राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - बूंदी न्यूज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बूंदी जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी एडवाइजरी को लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही भीलवाड़ा जिले की सीमा पर हर नागरिक की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं.

District administration meeting for corona
बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : Mar 20, 2020, 10:34 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करें. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ इस चुनौतियों का सामना करें. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की नियमित मीटिंग करते रहे.

बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

साथ ही जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संकट के दौर में दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं बढ़ें, इसके के लिए अलर्ट रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करने के आदेश. साथ में उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह ईमेल और दूरभाष पर अपनी समस्या दर्ज करवाएं, ताकि उसका समाधान जल्द से जल्द हो सके. मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर उपखंड अधिकारियों को उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि भीलवाड़ा जिले की बॉर्डर पर मेडिकल टीम लगाकर स्क्रिनिग हो और उसके बाद ही जिले की सीमा पर प्रवेश दिया जाए, इसमें जरा सी भी लापरवाही नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कर्ताओं को भी अलग से अलर्ट रखें. किसी प्रकार की गतिविधियां के रूप में तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध करवाएं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्क्रिनिग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. स्क्रीनिंग 24 घंटे कार्यशील रहेगा. कोई भी आमजन यहां आकर स्क्रीनिंग करवा सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-बूंदी कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे स्क्रीनिंग, अनावश्यक प्रवेश पर लगी रोक

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से बेहतर तालमेल रखें. उन्होंने निर्देश दिए है कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अलग से अलर्ट मोड़ पर रह कर काम करें. अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें और किसी भी स्थिति में भीड़ नहीं हो, ऐसी व्यवस्था की जाए और धारा 144 का पूरा ध्यान रखा जाए. वहीं बूंदी जिले के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की भी जानकारी जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने बैठक पर मीडिया के सामने रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details