केशवरायपाटन (बूंदी).केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के करवर, आंतरदा और माणी ग्राम पंचायतों में हुए ढाई करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण सोमवार को पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने किया. आंतरदा, करवर और माणी में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नैनवा पंचायत समिति प्रधान प्रसन्न बाई मीणा ने की.
तीन ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा और पूर्व विधायक सी.एल. प्रेमी, पूर्व विधायक घासीलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान राजबहादुर सिंह, पंचायत समिति सदस्य बुद्धिप्रकाश प्रजापति, सीताराम नागर और सीतादेवी मीणा थे. आंतरदा में सरपंच विजय कंवर, करवर में सरपंच सुनीता नागर, माणी में सरपंच यशपाल मीणा सहित तीनों पंचायत के वार्ड पंचों और ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया.
पढ़ेंः अलवरः देश में आर्थिक आधार पर जनगणना हुई शुरू, तीन श्रेणियों में होगी आर्थिक जनगणना
करवर पंचायत भवन के बाहर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया. आंतरदा में आंगनबाड़ी भवन, किसान सेवा केंद्र, चारदीवारी, टीनशेड, चबूतरे, करवर पंचायत मुख्यालय में भेरूजी महाराज के रास्ते के खाळ पर पुलिया निर्माण, चारदीवारी, सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, सार्वजनिक शौचालय,स्वराज पथ, सुरक्षा दीवारे, माणी में सीसी सड़के,नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग और चारदीवारी का लोकार्पण हुआ.
समारोह में विधायक मीणा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब किसानों के हित में और गांवों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. सभी एकजुट होकर इन योजनाओं का लाभ लें. वहीं केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए मीणा ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. किसान और मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार की गरीब, मजदूर और किसानों के हित में कोई योजनाएं नहीं आई.
पढ़ेंः शवों को लेकर आंदोलन-प्रदर्शन पर कानून का ड्राफ्ट बनकर तैयार, जल्द होगा लागू
समारोह में इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने गौण मंडी शुरू करने, सामुदायिक चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने, पेयजल योजना का लाभ दिलाने सहित कई समस्याएं रखी.