बूंदी. जिला मुख्यालय में बीते 15 दिनों से चल रहे नंदी गौशाला की मांग को लेकर धरने पर रविवार को अचानक से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंच गए. उसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया. पहले इन प्रदर्शनकारियों की बात को नहीं सुना जा रहा था, लेकिन अचानक से जब किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग और भी आ गए. साथ ही प्रशासन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखकर अलर्ट हो गया.
ऐसे में आनन-फानन में इन सभी प्रदर्शनकारियों से जिला प्रशासन ने वार्ता शुरू कर दी. इस वार्ता में केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा सच्चिदानंद महाराज, बीजेपी नेता रुपेश शर्मा और नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी शामिल हुए. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी से वार्ता के लिए 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए गया था. इनकी वार्ता पहले दौर में सहमत हुई. इसके बाद में भी पहुंचा था. जहां पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है.
सरकार भी प्रदर्शनकारियों की नंदी गौशाला की मांग (Demand for Nandi Gaushala in Bundi) को पूरी करने के लिए तैयार हो गई. इसलिए धरना समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि जिस दिन वह नंदी गौशाला के लिए आवेदन करेंगे, उसके साथ दिन में जमीन का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा.