राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायतों का परिसीमन, 14 नई पंचायतें आई अस्तित्व में - bundi news in hindi

प्रदेश में पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है. ऐसे में बूंदी में भी पंचायत समिति का पुनर्गठन पूरा हो चुका है. लाखेरी व दबलाना को पंचायत समिति का दर्जा मिल गया है. पुनर्गठन के तहत लाखेरी को केशवरायपाटन पंचायत समिति और दबलाना को हिंडोली पंचायत समिति से अलग करने और पंचायत समिति बनाने का फैसला लिया गया है. इसके बाद अब जिले में 5 की जगह 7 पंचायत समिति हो जाएगी.

Delimitation of panchayats in bundi, bundi news,

By

Published : Aug 6, 2019, 2:22 AM IST

बूंदी. हाल ही में प्रदेश में कई नई पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया गया है. जिले में भी लाखेरी व दबलाना पंचायत समिति बनाने का फैसला लेने के बाद पंचायत समिति 5 से बढ़कर 7 हो गई है.

करीब 14 पंचायतें अस्तित्व में आ गई है. केशोरायपाटन पंचायत समिति को तोड़कर लाखेरी और हिंडोली पंचायत समिति से दबलाना को अलग किया गया है. इसके साथ ही 14 नई ग्राम पंचायत भी बनाई गई है. 34 पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है. जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 183 से बढ़कर 197 हो गई है. पुनर्गठन के बाद 29 अगस्त तक आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं.

बूंदी में 14 नई पंचायते भी अस्तित्व में आई

पढ़ें-बूंदी में डिस्कॉम टीम पर हमला...कर्मचारियों के साथ मारपीट

बता दें कि पंचायत समिति की 25 पंचायतों और लाखेरी में 22 को शामिल किया गया है. जिसमें घाट का बराना, दही खेड़ा, गुहटा, खरायता, उतराना, बड़ाखेड़ा, रेबारपुरा, बांसवाड़ा नई ग्राम पंचायत जयनगर को पंचायत समिति में शामिल किया गया है. यानी केशोरायपाटन पंचायत समिति में केवल 25 ग्राम पंचायत ही बची है. चितावा, गुडली, लेसरदा, भियां, माधोराजपुरा, झालीजी का बराना, बोरदा कछियांन, गेण्डोली खुर्द, फोलाई, बलकासा, आजन्दा आदि.

पढ़ेंबूंदी में बारिश बनी 'काल', सड़कों का हाल बेहाल

इसी तरह जो नई पंचायत दबलाना बनाई गई है. उनमें 21 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है. जिसमे दबलाना, डाबेटा, बड़गांव, भवानीपुर, रानीपुरा, सावत गढ़, गोठड़ा, धोवडा ,रुणीजा, अलोद , चेता, सोरेन, डागरिया, दलेलपुरा को पंचायत में शामिल किया गया है. अब हिंडोली पंचायत समिति में 29 पंचायतें ही शेष है जिसमें हिंडोली, पगारा, रोशन्दा गुड़ा, सहसपूरियां, बड़ा नया गांव, बड़ोदिया, चतरगंज, बसोली, बासनी ग्रामपंचायत हिंडोली में बची है. इन पंचायतों के पूर्ण गठन के बाद बहुत सी ऐसी ग्राम पंचायत है जो ग्रामीणों के स्थानों से दूर चली गई है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है.ऐसे में उन ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. और जहां-जहां पंचायत अलग की गई है. उन्होने विरोध करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details