राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: जैतसागर झील में शव मिलने से फैली सनसनी, रसद विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर था मृतक - कंप्यूटर ऑपरेटर का शव

बूंदी के जैतसागर झील में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की शिनाख्त रसद विभाग में कार्यरत उस कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर हुआ है, जो दो दिनों से लापता था. परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. वहीं, अभी तक मौत के कारणों को खुलासा नहीं हो सका है.

DeadBody of computer operator, बूंदी न्यूज़
बूंदी में मिला रसद विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव

By

Published : May 14, 2020, 2:22 PM IST

बूंदी.जिलेके जैतसागर झील में रसद विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के जवानों के जरिए शव को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई.

बूंदी की जैतसागर झील में शव मिलने से फैली सनसनी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव की शिनाख्त तलाशी के दौरान शव के पास मिले एक आईडी कार्ड से हुई. आईडी कार्ड में मृतक का नाम अजीत सिंह सोलंकी लिखा हुआ था, जो कि बूंदी का ही निवासी है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई तो पता चला कि मृतक अजीत सिंह सोलंकी जिला रसद विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. वहीं, शव के पास कुछ रुपये भी मिले हैं. बताया ये भी जा रहा है कि परिजनों ने दो दिन पहले युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज करवाई थी.

पढ़ें:जयपुर: अवैध रूप से गुटखा बेचने और खरीदने वाला गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की कीमत का माल बरामद

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक आशिक अली ने बताया कि मृतक बूंदी के बालचंद पड़ा का निवासी है और रसद विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. मृतक के पास से कुछ रुपये बरामद हुए हैं और आईडी कार्ड से मृतक की शिनाख्त हो गई है. खुदकुशी का कारण क्या था और युवक झील में कैसे पहुंचा, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस का कहना है कि डेड बॉडी 24 घंटे पुरानी है और पूरी तरह से पानी में सड़ चुकी है.

मामले में फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details