झालावाड़.शहर के खंडिया इलाके स्थित चंद्रावती होटल परिसर की झाड़ियों में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना का पता उस समय चला जब आसपास से गुजर रहे लोगों की शव पर नजर पड़ी. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.
होटल परिसर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - मृतक की शिनाख्त
झालावाड़ के खंडिया क्षेत्र में एक होटल परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Published : Dec 14, 2023, 6:32 PM IST
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी भूरीसिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि चंद्रावती होटल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्ती के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है ताकि मृतक की जल्द ही पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:नसीराबाद के जंगल में मिला बालक का शव, दोनों हाथ बंधे और कनपटी पर थे गहरे जख्म