बूंदी. जिले के बरूंधन कस्बे में राजा महाराजाओं के जमाने से चले आ रहे करीब 800 साल से भी पुराने हाड़ा वंश के दड़े महोत्सव में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. हर साल मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित होने वाले जोर आजमाइश के साथ सामाजिक सौहार्द के प्रतीक इस अद्भुत खेल में ऊंच-नीच, जात-पात, गरीब, अमीर और छोटे-बड़े का भेदभाव ना मानते हुए आसपास के एक दर्जन से भी ज्यादा गांव के विभिन्न समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया. खेल को लेकर हाड़ा वंश से चले आ रहे परंपरागत तरीके से कस्बे में एकमात्र हाड़ा परिवार के श्याम सिंह ने सवेरे खेल से पूर्वी सूरा प्रेमी खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाने के लिए गाजे बाजे के साथ सुरा पान करवाया. उसके बाद राजपूत मोहल्ले से दड़े को मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ के मंदिर के सामने खेल स्थान पर लाया गया. यहां पर हाड़ा परिवार ने दड़ा की विधिवत पूजा अर्चना करके खेल की शुरुआत की.
इस दौरान युवाओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ खेल खेला. युवाओं के उत्साह को देखकर बुजुर्ग भी अपनी मूंछों पर ताव देते हुए नजर आए. खेल के दौरान धक्का-मुक्की और खींचतान चलती रही. कई लोगों की पगड़िया उछल गई तो कई नीचे गिर गए. कुछ युवकों को तो नीचे गिरने से हल्की चोटें भी लगी. फिर भी करीब 3 घंटे तक चले इस खेल महोत्सव में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. खेल के दौरान महिलाएं और युवतियां भी रंग बिरंगे परिधानों में सज धजकर छतों पर खेल का आनंद लेती हुई पुष्प वर्षा से खेलने वालों पर उत्साह बढ़ाती हुई नजर आई. बता दें कि बरून्धन दड़े महोत्सव का पुराना इतिहास रहा है. बुजुर्गों के अनुसार करीब सवंत 1252 के आस पास गांव की बसावट हुई थी. गांव के करीब 60 परिवार हाड़ा जाति के रहा करते थे. उनकी ओर से जोर आजमाइश के लिए इस खेल की नींव रखी गई थी. इसके लिए टाट से सूत रस्सी की मदद से गेंद की तरह 45 से 50 किलो वजनी दड़ा तैयार किया गया था. इसको मुख्य बाजार स्थल पर चुनौती बना कर रखा जाता था.