राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी - दलित दूल्हा

बूंदी में एक दलित दूल्हे की बिंदोरी पुलिस सुरक्षा के बीच निकली. परिवार ने बिंदोरी के दौरान हमले की आशंका जताई थी. जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम, कलेक्टर और मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई थी. बिंदोरी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

dalit groom,  dalit groom wedding procession
बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी

By

Published : Feb 16, 2021, 9:40 PM IST

बूंदी. सांकड़दा गांव में एक दलित दूल्हे की बिंदोरी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई है. दलित दूल्हे के परिवार ने बूंदी उपखंड अधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसके बाद नमाना थाना पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की बिंदोरी निकाली गई. बिंदोरी के समय पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था.

पढ़ें:पायलट के करीबी वेद सोलंकी 19 फरवरी को करेंगे किसान महापंचायत...CM गहलोत और डोटासरा को भी न्योता

क्या है पूरा मामला

बूंदी की कालपुरिया पंचायत के गांव साकड़दा में मंगलवार दोपहर को एक दलित दूल्हे की बिंदोरी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई. दलित परिवार ने आशंका जताई थी कि बंदोरी निकालते समय असामाजिक तत्व लड़ाई- झगड़ा कर सकते हैं. इस संबंध में दलित परिवार की ओर से एसडीएम, कलेक्टर और मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई थी. साकड़दा गांव में केवल 5 घर दलित परिवारों के हैं. पहली बार इन परिवारों में किसी दूल्हे की बिंदोरी निकली है.

बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी

दूल्हा नरेंद्र कुमार मेघवाल मिस्त्री मार्केट में काम करता है. उनके परिवार को किसी तरह की धमकी तो नहीं मिली थी लेकिन उनको हमले की आशंका थी. जिसको देखते हुए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी. गांव में दलित परिवारों को सार्वजनिक स्थान पर आने जाने की मनाही के आरोप भी लगे हैं. नरेंद्र कुमार ने बताया कि बिंदोरी को लेकर सरपंच भगवान सिंह या गांव के अन्य लोगों से हमारे परिवार की कोई बातचीत तो नहीं हुई पर एहतियात के तौर पर पुलिस सुरक्षा की जरूरत महसूस हुई. जिसके बाद नमाना थाना पुलिस ने बिंदोरी के समय सुरक्षा मुहैया करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details