केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के झालीजी का बराना कस्बे से होकर गुजर रही मेज नदी में रविवार को उफान देखने को मिला. नदी के ऊपरी इलाकों में हुई बरसात से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे झालीजी का बराना के समीप बनी पुलिया जलमग्न हो गई. वहीं पुलिया पर करीब चार फीट पानी की चादर चढ़ने लगी.
पुलिया जलमग्न होने से इलाके के दर्जनों गांवों के सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया. वहीं एहतियात के तौर पर गेण्डोली पुलिस सक्रिय नजर आई. उन्होंने लोगों को नदी के समीप नहीं जाने की हिदायत भी दी. गौरतलब है कि पुलिया इस वर्ष में दूसरी बार जलमग्न हुई है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.