बूंदी.गेंडोली थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में काम ली गई दो बाइक और एक ईको कार को भी बरामद किया है.
थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि आरोपी आकाश कामड़ करीब 3 साल पहले नाबालिग पीड़िता के घर मजदूरी करने के लिए गया था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से बातचीत करना शुरू किया. समय के साथ उसने नाबालिग को मोबाइल फोन देकर भी बातें करता रहा. वह करीब 3 साल से चोरी छुपे पीड़िता से मिलकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता के परिजनों की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 21 दिसंबर 2022 को आरोपी कोटा से अपने साथियों के साथ पीड़िता के गांव आया और पीड़िता को रात्रि के समय बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया.
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश कामड़ और नाबालिग को दस्तयाब करने का प्रयास किया गया. आरोपी आकाश कामड़ ने घटना के बाद अपना और पीड़िता का मोबाइल बंद कर दिया था और वह किराए का कमरा लेकर खानपुर झालावाड़ रहने लग गया था, जिसको तकनीकी सहायता और मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने डिटेन कर लिया. घटना में सहयोग करने वाले तीन नामजद आरोपियो को भी डिटेन कर लिया गया, जिन्हें बाद में अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें :चूरू में 6 साल की बच्ची से 14 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में लगता है चाचा
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों की पहचान इस प्रकार है - गेंडोली थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय आकाश कामड़ पुत्र छितर लाल मेघवाल, कोटा ग्रामीण जिले के गलाना कैथून निवासी कुलदीप पुत्र मोहन मीणा, इसी गांव के दीपक उर्फ विक्की पुत्र रामपाल मेघवाल व कोटा ग्रामीण जिले के आंवा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल मेघवाल. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर घटना में काम ली गई दो बाइक व एक इको कार को भी बरामद किया है.