बूंदी.राजस्थान के रामगंजमंडी से BJP विधायक मदन दिलावर सोमवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए.
विधायक मदन दिलावर ने सीएम गहलोत पर लगाया आरोप बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई थी, उसको राजस्थान में लागू करने में सीएम अशोक गहलोत ने लापरवाही बरती. उन्होंने कहा कि इसी का खामियाजा है कि प्रदेश आज कोरोना की चपेट में है. दिलावर ने कहा कि आइसोलेशन और कोविड सेंटर में कम लोगों को रखने के बजाए 100 लोगों को रखा गया और इसके कारण कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए.
पढ़ें-गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर गहलोत सरकार ने उड़ाई महामारी एक्ट और एडवाइजरी की धज्जियां: राजेंद्र राठौड़
दिलावर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों के रोजगार चले गए उन गरीब परिवारों के साथ सरकार ने भेदभाव किया है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जमातियों के रिश्तेदारों को पहले राशन दिया और सामान्य लोगों तक अब तक राशन नहीं पहुंच पाया है.
भाजपा विधायक ने कहा कि राशन साम्रगी वाले मामले में मैं सबूत रख सकता हूं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने मेरे खिलाफ कोटा के एक थाने में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और बीजेपी के लिए हमेशा काम करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं.