राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Property Dispute Of Alwar Royal Family: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को राहत, गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट ने लगाई रोक - Bhanwar Jitendra Singh Property Controversy

पूर्व मंत्री एवं अलवर महाराज भंवर जितेन्द्र सिंह को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. उनके गिरफ्तारी वारंट पर जिला जज ने स्टे लगा दिया. मामला राजघराने की सम्पत्ति विवाद (Property Dispute Of Alwar Royal Family) से जुड़ा है. अब इस मामले में 6 जनवरी 2022 को सुनवाई होगी.

Property Dispute Of Alwar Royal Family
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को राहत

By

Published : Dec 21, 2021, 1:02 PM IST

बूंदी: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार फिलहाल टल गई है. जिला कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है.
रिवीजन पर सुनवाई करते हुए सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी वारंट पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने 5 जनवरी तक अंतरिम रोक लगा दी है.

लोक अभियोजक योगेश यादव ने सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक का विरोध किया. अविनाश चानना के वकील की ओर से न्यायालय में खुद को रिवीजन में पार्टी बनाने के लिए दरख्वास्त पेश की गई. जिस पर भंवर जितेंद्र सिंह के वकील की ओर से अनापत्ति की गई.

भंवर जितेंद्र पर अपने मामा रणजीत सिंह की वसीयत (Ranjit Singh will case) के साथ छेड़छाड़ करने और फर्जी तरीके से अपने हित में बनवाने के आरोप हैं. बूंदी न्यायालय ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए भंवर जितेंद्र समेत 3 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस बारे में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट (FR) दे दी थी.

मामला बूंदी राजघराने की संपत्ति के विवाद से जुड़ा

बता दें कि राज परिवार के संपत्ति विवाद मामले (Property Dispute Of Alwar Royal Family) में वर्ष 2017 में अविनाश चानना ने भंवर जितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट बूंदी ने भंवर जितेंद्र सिंह को उनके मामा रणजीत सिंह की वसीयत (Ranjit Singh will case ) को लेकर स्वयं के फायदे के लिए ट्रस्ट डीड बनाने का आरोपी माना. इन फर्जी दस्तावेजों को बनाने के आरोप में धारा 420, 467, 468 व 471 में प्रसंज्ञान लिया.

मामले के अनुसार बूंदी के पूर्व नरेश रणजीत सिंह ने अपनी पूरी वसीयत मित्र अविनाश चानना के नाम की थी. रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद उनके भांजे भंवर जितेंद्र सिंह ने एक ट्रस्ट डीड उजागर की थी. जिसमें बताया कि उनके मामा ने पूरी संपत्ति ट्रस्टी डीड बनाकर आशापुरा माता मंदिर को समर्पित कर दिया है. साथ ही इस ट्रस्ट का मुख्य सेवायत भंवर जितेंद्र सिंह को बनाया है.

पढ़ें- देश की विदेश नीति पूरी तरह से फेल, जो देश भारत पर निर्भर थे वो आज हावी होने लगी: भंवर जितेंद्र सिंह

रणजीत सिंह के मित्र अविनाश चानना ने ट्रस्ट डीड को फर्जी बताते हुए वर्ष 2017 में कोतवाली पुलिस थाने में भंवर जितेन्द्र सिंह और ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों पूर्व जिला प्रमुख श्रीनाथ सिंह हाड़ा, बृजेन्द्र सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था. भंवर जितेन्द्र सिंह ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस मुकदमे को खारिज करने की अपील की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

जबकि बूंदी पुलिस ने इस मामले में एफआर लगाकर मामला न्यायालय में पेश कर दिया था. न्यायालय में अविनाश चांदना ने पुलिस की लगाई गई एफआर को चुनौती दी. इस पर पिछली सुनवाई में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए भंवर जितेन्द्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh Property Controversy), श्रीनाथ सिंह हाड़ा, बृजेन्द्र सिंह को दोषी मानते हुए उन्हें गिरफ्तारी वारंट से तलब किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details