बूंदी. दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर सड़क हादसे में बूंदी के दो लोगों की मौत हो गई. एक तेज गति से आ रही ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें दंपती की मौत हो गई. कार में बच्चे भी सवार थे.
दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, बूंदी के दंपती की मौत - Bundi couple died in road accident
बूंदी के रहने वाले एक दंपती की दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. पूरा परिवार कार से कहीं जा रहा था, इसी दौरान एक ट्रोले ने टक्कर मार दी.
सड़क हादसे में बूंदी के दंपती की मौत
जानकारी के अनुसार नितेश तोतला पुत्र भगवान तोतला निवासी कागदी देवरा अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ कार से जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रोले ने टक्कर मार दी. हादसे में नितेश और उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग मां-बाप और बच्चे घायल हो गए. नितेश चार्टड अकाउंटेंट था और पुणे की एक कंपनी में काम करता था. हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजन बूंदी से रवाना हो गए.
Last Updated : Nov 12, 2021, 4:44 PM IST