केशवरायपाटन (बूंदी).देईखेड़ा थाना क्षेत्र के करीबी घाट का बराना रेलवे स्टेशन के आगे ट्रैक पर बुधवार दाेपहर एक युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. रेलवे स्टेशन के पास आकर दोनों ट्रैक पर खड़े हाे गए. ट्रेन को आती देखकर उन्हाेंने एक-दूसरे को गले लगाया. इस बीच दूर से देख रहे ट्रेन ड्राइवर ने लम्बा हाॅर्न बजाया, लेकिन काेई असर नहीं हुआ. ड्राइवर हाॅर्न बजाता रहा, लेकिन दोनों नहीं हटे और आखिरकार ट्रेन की चपेट में आ गए. बाद में पुलिस टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया.
उनकी पहचान कर प्रारंभिक जानकारी जुटाई और शवाें का पंचनामा कर सरकारी अस्पताल भेजवाया, साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया. देईखेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि बुधवार दोपहर 1.45 बजे रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा और शवाें की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए. ग्रामीणों की मदद से दोनों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी.
पढ़ें:जयपुर: कैरी तोड़ने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
उन्हें बुलाकर दोनों शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही मामला दर्ज कर सुसाइड के पीछे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का माना जा रहा है. दोनों एक ही गांव और मोहल्ले के रहने वाले बताए गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के परिवार में एक भाई है. पिता हमाली का काम कर परिवार को पाल रहे हैं. मृतक के तीन भाई बताए गए हैं.
उसके पिता मिस्त्री हैं. दोनों ही गरीब तबके के हैं. इन दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मिडिल क्लास तक पढ़े-लिखे हैं और घर से बिना बताए पैदल ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. दोनों ने जैसे ही ट्रेन के आने की आवाज सुनी तो ट्रैक पर एक-दूसरे को गले लगाकर खड़े हो गए. ट्रेन के ड्राइवर के बार-बार हाॅर्न बजाने पर भी वे नहीं हटे और खुदकुशी कर ली.