राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इश्क का ऐसा भूत सवार, प्रेमी युगल एक-दूसरे को बांहों में भरकर ट्रेन के आगे कूदे...दोनों की दर्दनाक मौत

दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन आए दिन खून से लथपथ हो रही है. कभी युवा घरेलू झगड़े या फिर इश्क-मोहब्बत के चक्कर में मौत को गले लगा रहे हैं. बुधवार दोपहर को भी ऐसा ही वाकया सामने आया है. देईखेड़ा थाना क्षेत्र के करीब घाट का बराना स्टेशन के आगे युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

suicide in keshoraipatan bundi
प्रेमी युगल की मौत...

By

Published : Jun 3, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 3:15 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).देईखेड़ा थाना क्षेत्र के करीबी घाट का बराना रेलवे स्टेशन के आगे ट्रैक पर बुधवार दाेपहर एक युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. रेलवे स्टेशन के पास आकर दोनों ट्रैक पर खड़े हाे गए. ट्रेन को आती देखकर उन्हाेंने एक-दूसरे को गले लगाया. इस बीच दूर से देख रहे ट्रेन ड्राइवर ने लम्बा हाॅर्न बजाया, लेकिन काेई असर नहीं हुआ. ड्राइवर हाॅर्न बजाता रहा, लेकिन दोनों नहीं हटे और आखिरकार ट्रेन की चपेट में आ गए. बाद में पुलिस टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया.

प्रेमी युगल की मौत...

उनकी पहचान कर प्रारंभिक जानकारी जुटाई और शवाें का पंचनामा कर सरकारी अस्पताल भेजवाया, साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया. देईखेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि बुधवार दोपहर 1.45 बजे रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा और शवाें की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए. ग्रामीणों की मदद से दोनों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें:जयपुर: कैरी तोड़ने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

उन्हें बुलाकर दोनों शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही मामला दर्ज कर सुसाइड के पीछे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का माना जा रहा है. दोनों एक ही गांव और मोहल्ले के रहने वाले बताए गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के परिवार में एक भाई है. पिता हमाली का काम कर परिवार को पाल रहे हैं. मृतक के तीन भाई बताए गए हैं.

उसके पिता मिस्त्री हैं. दोनों ही गरीब तबके के हैं. इन दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मिडिल क्लास तक पढ़े-लिखे हैं और घर से बिना बताए पैदल ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. दोनों ने जैसे ही ट्रेन के आने की आवाज सुनी तो ट्रैक पर एक-दूसरे को गले लगाकर खड़े हो गए. ट्रेन के ड्राइवर के बार-बार हाॅर्न बजाने पर भी वे नहीं हटे और खुदकुशी कर ली.

पढ़ें:डूंगरपुर: आसपुर स्थित गेस्ट हाऊस में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक माह में ट्रेन से कटकर एक दर्जन ने दे दी जान...

देईखेड़ा थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने में ट्रेन से कटकर मरने वालों की संख्या करीब 12 हो गई है. हालांकि किसी भी घटना में पुलिस की और से मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस कार्रवाई केवल रिपाेर्ट दर्ज करने तक ही सीमित रही है. ग्रामीणों में इस तरह की बढ़ती घटनाओं के प्रति राेष पनप रहा है. बुधवार को हुई घटना में बार-बार यह सवाल उठता रहा कि आखिर ऐसे क्या हालात बने कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती काे ट्रेन से कटकर जान देनी पड़ी. गांव में अभी काेई कुछ भी खुलकर नहीं बाेल पा रहा है. पुलिस अब तक इसकी वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है.

प्यार करने वालो के लिए मोत का पॉइंट बना दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक...

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर अधिकांश मौतें इश्क-मोहब्बत के मामलों से जुड़ी हुई हो रही हैं. यहां मरने वालों के अगर आंकड़े खंगाले जाएं तो 70 फीसदी घटनाएं प्रेमी युगल से ही जुड़ी हुई हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details