राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी नगर परिषद की बैठक में हाथापाई के मामले में पार्षदों ने किया समझौता, बोले अब विकास पर ही करेंगे वार्ता - Report taken back to the police station

बूंदी नगर परिषद की बैठक में पार्षदों के बीच हुई मारपीट और हाथापाई मामले में सदर थाना पुलिस ने दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं के बीच बैठक कर समझौता करवा दिया है. लिखित में हुए इस समझौते के बाद दोनों पार्टियों ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि आगे होने वाली बैठकों में विवाद नहीं कर विकास की बात की जाएगी.

पार्षदों ने किया समझौता, बूंदी की खबर,  Bundi city council meeting dispute,  Councilors apologies to each others
बूंदी नगर परिषद की बैठक विवाद

By

Published : Mar 28, 2021, 6:01 PM IST

बूंदी.नगर परिषद की बैठक में पार्षदों के बीच चले लात घुसे के मामले में थू-थू करवा चुके नगर परिषद के पार्षद अब समझौता कर विकास की बात करने लगे हैं. 26 मार्च को छत्रपुरा रोड स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित हुई बजट को लेकर बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी द्वारा पार्षदों को 10:10 मिनट बोलने को लेकर वॉल में चले जाने के दौरान मामले को लेकर कांग्रेस के पार्षद देवराज गोचर ने उन्हे रोकने हुए धक्का मुक्की कर ली थी जिसके बाद कांग्रेस पार्षद बीजेपी के सभी पार्षदों से भिड़ गए थे.

बूंदी नगर परिषद की बैठक विवाद

पढ़ें:ये कैसी जनसुनवाई...मौके पर नहीं कोई अधिकारी, भवन के लटका मिला ताला

इस हाथापाई के दौरान बीजेपी के पार्षद रमेश हाड़ा का कुर्ता तक फट गया था जबकि पार्षद रोहित बैरागी भी बीजेपी पार्षद नवीन चौहान से भिड़ गए थे. इस मामले में बीजेपी के पार्षदों ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी तो वहीं कांग्रेस के पार्षदों में भी रिपोर्ट दी थी. यहां पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की. रविवार को सदर थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने दोनों दलों के नेताओं को बुलवाकर विवाद में चले लात घूसा करने वाले पार्षदों के बीच समझौता करवाया.

पुलिस उपाधीक्षक की इस बात पर सभी पार्षदों ने वार्ता की और रिपोर्ट को वापस लेकर समझौता कर लिया. ऐसे में जो पार्षद कल तक एक दूसरे के दुश्मन हो चुके थे वह आज सदर पुलिस की एक पहल के साथ ही शांति के दूत बनते हुए नजर आए. दोनों पार्टियों के पार्षदों ने आपस में गले लग कर विकास की बात कही. नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि विकास को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे और जो बजट पारित किया है उसका हम विरोध करते हैं.

हमने जरूर समझौता किया है लेकिन बजट का मसला अलग है और बजट को लेकर हम अतिरिक्त निदेशक डीएलबी से भी मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, बीजेपी के जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ,कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ,लोकेश ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे. 26 मार्च को बूंदी नगर परिषद की पहली बैठक आयोजित हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details