बूंदी.जिला नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी लटूर भाई उपसभापति निर्वाचित हुए हैं. लटूर भाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मोइनुद्दीन को 2 मतों से शिकस्त देते हुए कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा दिया. बूंदी नगर परिषद में उपसभापति पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी लटूर भाई 29 वोट प्राप्त कर विजेता रहे. जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोइनुद्दीन को 27 एवं निर्दलीय संदीप देवगन को 3 वोट प्राप्त हुए.
भाजपा का एक पार्षद रामराज अजमेरा तय समय तक वोट डालने ही नहीं आया. यहां कई भाजपा नेता पार्षद रामराज अजमेरा से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे लेकिन पार्षद रामराज अजमेरा ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था. यहां लटूर भाई के बूंदी नगर परिषद उपसभापति निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई. लटूर भाई के निर्वाचित होने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सभापति मधु नुवाल एवं उपसभापति लटूर भाई का शहर में विजय जुलूस निकाला.