बूंदी. जिले वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. यहां कुछ दिन पहले राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कोविड 19 जांच लैब में गुरुवार से टेस्ट शुरू हो गए हैं और परिणाम भी जारी होने लगे हैं. जांच शुरू हो जाने से आमजन को अब रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कुछ ही घंटों में उन्हें परिणाम मिल जाएंगे.
वहीं, इससे पहले कोरोना जांच कोटा, जोधपुर भेजी जाती थी, जिसमें लंबा वक्त लग जाता था, लेकिन अब बूंदी में जांच लैब शुरू होने के साथ ही रिपोर्ट का इंतजार करना भी खत्म होगा और रैंडम सैंपलिंग भी बढ़ेगी, लेकिन जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते 30 दिनों में सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो इन दिनों कोरोना के 650 के करीब केसों के साथ संक्रमण बढ़ गया है. इसी के साथ कोरोना का आंकड़ा 2,565 के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते चिंता में है, लेकिन लोगों के बीच संक्रमण का खौफ कम हो जाने के चलते लगातार केसों में इजाफा हो रहा है.