बूंदी.जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां शुक्रवार को 2 केस मिले थे, इनमें से एक मजदूर भी था. ऐसे में प्रशासन जब मजदूर को लेने के लिए पहुंचा तो मजदूर प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया. जब से लेकर अब तक 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मजदूर प्रशासन के हाथ नहीं लगा, जो कि चिंता का विषय है.
मजदूर बूंदी जिले में बिहार से मजदूरी करने के लिए आया था. जिस पर प्रशासन ने मजदूर की कोरोना सैंपल लिया था. ऐसे में उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसको फोन किया और उसे बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद मजदूर रफूचक्कर हो गया और प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वह नहीं मिला.
प्रशासन ने नीम का खेड़ा इलाके में मजदूर को खंगालने की भी कोशिश की, लेकिन वहां भी नहीं मिला. फरार होने की सूचना पर बूंदी जिला प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है. और मजदूर के फोटो से उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है, उधर, जिले के अस्तोली गांव में महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला की मौत हो गई. ऐसे में प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.