नैनवां (बूंदी).जिले के नैनवां में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कस्बे की एक प्रसूता महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की टोंक के अस्पताल में 2 जून को डिलीवरी हुई थी. जहां महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं रविवार को महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से नैनवां में हड़कंप मच गया.
महिला के पॉजिटिव आने की सूचना पर मेडिकल टीम मरीज के घर पहुंची. मेडिकल टीम ने और प्रशासन ने संक्रमित महिला और नवजात बच्चे सहित 5 लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से कोटा रेफर कर दिया है. वहीं परिवार के चार सदस्यों को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.