केशवरायपाटन (बूंदी). उपखंड क्षेत्र के ईश्वरनगर निवासी कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को कोटा में मौत हो गई. क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का यह पहला मामला है. गौरतलब है की महिला के दोनो किडनियां खराब थी और वो लम्बे समय से बीमार थी. जो कोटा में उपचार के दौरान हुई जांच में पॉजिटिव आई थी.
महिला के पॉजिटिव आते ही परिजनों की भी सेम्पलिंग की गई. जिसमें महिला के 2 बच्चों सहित पति भी पॉजिटिव आए. महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन ने परिजनों से समझाइश कर मृतका का अंतिम संस्कार कोटा में ही करवाने पर रजामंदी की.
जानकारी मुताबिक बीते दिनों कोटा के MBS चिकित्सालय में भर्ती महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से महिला के संपर्क में आये परिजनों की सेम्पलिंग करवाई थी. जिसमें महिला के दोनों बच्चे सहित पति भी कोरोना पॉजिटिव आए थे.