राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित हार्ट पेशेंट ने तोड़ा दम, एक दिन में हईं दो मौतें

बूंदी के केशवरायपाटन में एक दिन में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से अफरातफरी मच गई है. शुक्रवार दोपहर कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती ईश्वर नगर निवासी महिला की मौत हो गई थी. वहीं देर शाम को शहर के पावर हाउस कॉलोनी निवासी स्थानीय कांग्रेस नेता जो मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए थे, उन्होंने भी दम तोड़ दिया. उन्हें जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट किया गया था.

बूंदी में कोरोना,  केशवरायपाटन में कोरोना,  bundi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, corona in bundi
कोरोना से हुई दो मौत

By

Published : Aug 1, 2020, 2:09 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). शहर के पावर हाउस कॉलोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव आए स्थानीय कांग्रेस नेता की जयपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार रात को मौत हो गई. कांग्रेसी नेता का कोटा में इलाज के दौरान सैंपल लेने पर 28 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिजनों सहित संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें नगर पालिका कर्मचारी भी शामिल थे. वहीं शुक्रवार दोपहर कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती ईश्वर नगर निवासी महिला की भी मौत हो गई थी. दो मौतों से इलाके में अफरातफरी मच गई थी.

बता दें कि कांग्रेसी नेता अपना इलाज कराने के लिए 29 जुलाई को जयपुर चले गए थे. बाद में पत्नी, बहू और पोती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर तीनों को केशवरायपाटन के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ेंःCovid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083

कोरोना से मरने वाले वृद्ध कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता होने के साथ नगर पालिका के पूर्व पार्षद एवं संवेदक भी थे. जिससे उसका पालिका में आना जाना रहता था. उनकी मौत के बाद नगर पालिका सहित सम्पर्क में रहे लोगों की सैंपलिंग कर सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि कोविड-19 की पालना के तहत उनको जयपुर में ही शनिवार को दफनाया जाएगा. सम्बंधित क्षेत्र को पहले ही जीरो मोबिलिटी घोषित किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details