बूंदी.जिले के नैनवा तहसील क्षेत्र के भैसों के नया गांव में मुक्तिधाम के रास्ते को लेकर विवाद से ग्रामीण नाराज हो गए हैं. जिसके बाद शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज ग्रामीणों और परिजनों को समझाने (Controversy over cremation route) की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अडिग रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही मौके पर तहसीलदार को बुलाने की मांग पर अड़ गए. इधर, सूचना के बाद तहसीलदार महेश चंद शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने नाराज ग्रामीणों की बातों को सुना और उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन का दौर शांत हुआ और शव यात्रा निकल सकी.
ग्रामीणों का आरोप है कि मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर चारदीवारी के साथ ही बाड़बंदी कर दी. ऐसे में अर्थी को वहां से नहीं गुजरने दिया जाता है. मौके पर पहुंचे सरपंच कमला मीणा के पति बाबूलाल व अन्य परिजनों से भी ग्रामीण उलझ गए. बाबूलाल मीणा ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों ओर कुछ लोगों की खाते की जमीन है, जो पंचायत को रास्ते के लिए जमीन नहीं देना चाहते हैं. हालांकि, नए मुक्तिधाम के लिए जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन पटवारी ने अभी तक उसकी तस्दीक नहीं की है.