ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Indira Rasoi Yojana : इंदिरा गांधी के नाम-फोटो वाले होर्डिंग हटाए जाने पर कांग्रेसियों ने किया बवाल - बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बूंदी में इंदिरा रसोई योजना स्थलों से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम-फोटो वाले होर्डिंग्स हटाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने होर्डिंग तत्काल वापस लगाने की मांग की है.

removed name photo hoardings of Indira Gandhi
बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 9:25 AM IST

बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बूंदी. राजस्थान में सरकार बदलते ही गरीबों को 8 रुपये में भोजन दिलाने वाली इंदिरा रसोई योजना के स्थलों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम और फोटो हटाने का मामला सामने आया है. इस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए योजना स्थलों पर इंदिरा गांधी का नाम और फोटो वाले होर्डिंग तत्काल वापस लगाने की मांग की है.

काउंटर से भी हटा दिए गए नाम और फोटो : सोमवार को कुंभा स्टेडियम के सामने स्थित इंदिरा रसोई स्थल पर जब राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम वाला होर्डिंग लगा हुआ था, जिसे हटा दिया गया. भोजन के टोकन वाले काउंटर के पीछे से भी इंदिरा गांधी का नाम व फोटो हटा दिए गए. शर्मा ने कर्मचारियों से इस बारे में जानकारी ली तो कर्मचारियों ने ऊपर के आदेश के हवाला दिया. शर्मा ने कर्मचारियों से आदेश की प्रति दिखाने को कहा तो वो प्रति नहीं दिखा पाए.

प्रदर्शन कर जताया कड़ा विरोध : इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा रसोई के मुख्य द्वार पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी की. 'इंदिरा तेरा यह अपमान नहीं सहेगा राजस्थान' के नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने इंदिरा रसोई स्थल के सामने धरना देकर विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शन करने वालों में पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा, पार्षद अंकित बुलीवाल, साबिर खान, सादिक खान, राजू मीणा, गोलू नरवाल, पवन मीणा, सीताराम वर्मा, चेतन मीणा, प्रेम मीणा, राकेश मीणा, कमलेश मीणा, हनुमान पंडित, कौशल गुर्जर, गीताराम गुर्जर, महावीर मीणा आदि शामिल थे.

पढ़ें :राज्यसभा में अमित शाह ने किया जोधपुर के भारत में विलय का जिक्र, ऐसे मिला था देश में 'मारवाड़'

राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग : राजस्थान बीज निगम के निदेशक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर इंदिरा रसोई योजना स्थलों से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम और फोटो हटाने को अवैधानिक बताया है. शर्मा ने कहा कि अभी तो भाजपा ने सिर्फ बहुमत प्राप्त किया है. विधिवत रूप से नई सरकार का शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हुआ है. इसके बावजूद इंदिरा रसोई योजना स्थलों से बहुमत के दबाव में अधिकारियों की ओर से इंदिरा गांधी के नाम-फोटो वाले होर्डिंग हटाये जा रहे हैं.

राज्यपाल को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गरीबों को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाने की योजना का नाम सरकारी रिकॉर्ड में इंदिरा रसोई योजना ही है, फिर भी अधिकारियों की ओर से दिया गया ये आदेश दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अधिकृत रूप से योजना का नाम बदलने या पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो हटाने का कोई आदेश नहीं आया है, फिर भी होर्डिंग्स हटा दिए गए. अगर जल्द ही योजना स्थलों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम, फोटो व होर्डिंग नहीं लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details