बूंदी.लाखेरी में बीती रात्रि अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार कांग्रेस कार्यकर्ता किराना व्यापारी चेतन जैन की उपचार के दौरान कोटा अस्पताल में मौत हो गई. हादसे की सूचना पर केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी भी एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जो भी उचित सरकारी सहायता हो, दी जानी चाहिए.
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल सूरजमल ने बताया कि इंद्रगढ़ निवासी व्यापारी चेतन कुमार जैन किराने की दुकान लगाते हैं. वे कोटा से खरीददारी कर रात्रि में लौट रहे थे, तभी लाखेरी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में चेतन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.