बूंदी: जिले में केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि विधेयक का विरोध देखा जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को किसानों ने मंडी गेट के बाहर प्रदर्शन कर विधेयक को वापस लेने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताया है. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में पूंजी पतियों के हितैशी किसान विरोधी केंद्र सरकार की ओर से नया कृषि विधेयक लाकर किसानों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के बाद मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी. जिसके कारण किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित उत्पाद की दर भी नहीं मिल पाएगी, साथ ही उनका कहना है कि इस विधेयक से निजी कारोबारियों की मनमानी बढ़ेगी. जिसके बाद किसान अपनी दैनिक मजदूरी नहीं निकाल पाएगा और किसानों की खेती पर निजी कंपनियां का बोलबाला हो जाएगा.