राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं ने कहा- जनता सबक सिखाएगी - डीजल पेट्रोल के दाम

बूंदी में महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से महंगाई चरम पर है. डीजल-पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. रसोई गैस भी दो गुना महंगी हो गई है.

Bundi news, Congress protest against central government
बूंदी में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2021, 1:21 PM IST

बूंदी. देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कांग्रेस राजीव गांधी बिग्रेड जंगी ने प्रदर्शन किया है. यहां बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकर जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल, डीजल और महंगाई कम करने की मांग की है.

बूंदी में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

राजीव गांधी ब्रिगेड के सलीम भारती ने कहा है कि देश में लगातार केंद्र की सरकार महंगाई करती जा रही है, जिससे जनता त्रस्त है. हमारी सरकार में जब पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ करता था तो यही नेता जमकर हमारी सरकार को कोसते थे. आज इनकी सरकार ने हमसे ज्यादा महंगाई कर कर पेट्रोल का शतक लगा दिया है और यह सरकार अब महंगाई बढ़ाकर चुप है और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार महंगाई पर महंगाई करती जा रही तो आने वाले टाइम में जनता इन्हें सबक सिखा देगी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्षद एवं महासचिव साबिर खान ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. 100 दिन में महंगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है. रसोई गैस सिलेंडर 800 रुपए और पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा समर्थक सिंघवी का यह होर्डिंग रहा चर्चा का विषय...

बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर राजीव गांधी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जुलूस के रूप में बूंदी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे. यहां पर राजीव गांधी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि पूरे राजस्थान भर में कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठन बढ़ती महंगाई के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details