राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कांग्रेसियों ने दिया धरना - राजस्थान हिंदी न्यूज

देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बहुत से कार्यकर्ताओं ने ना ही मास्क लगाया हुआ था और ना ही वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते दिखे. कई कांग्रेसी तो इस दौरान धक्का-मुक्की तक करते नजर आए.

congress strike against petrol diesel price, पेट्रोल डीजल दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
बूंदी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 2:57 PM IST

बूंदी. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बढ़ते दामों को लेकर राजनीति भी जोरों पर है. प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध जता रहे हैं. बूंदी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

बूंदी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क में इकठ्ठे हुए. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन को शुरू किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए पहुंच गए. यहां कई कार्यकर्ताओं ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता फोटो खिंचवाने को लेकर भी धक्का-मुक्की करते नजर आए. तस्वीरों में साफ तौर से देख सकता है कि कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया गया पालन

वहीं पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीबों का ध्यान नहीं रख रही है और मोदी जी इतिहास पर इतिहास बनाते जा रहे हैं. पेट्रोल के दामों को सर्वश्रेष्ठ लाने का उन्होंने इतिहास बनाया तो बनाया साथ में डीजल भी पेट्रोल से ऊपर निकल गया. डीजल से किसान वर्ग जुड़ा हुआ है और किसान वर्ग की केंद्र सरकार सोच नहीं रही है और सीधा-सीधा जेब पर कैंची चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें :पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर

उन्होंने कहा कि सरकार को एक रूप रेखा तैयार करनी चाहिए और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की जगह कमी लाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनता की भलाई करने के लिए जगह जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

पूरे प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध जारी है. बूंदी में भी विरोध किया गया. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के डर को भुलाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए ज्ञापन देने पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details