राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बन सकता है बोर्ड, बहुमत से दो वोट पीछे - नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड

बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है. कांग्रेस बहुमत के आकड़े से दो वोट पीछे है. बूंदी में कांग्रेस को 28, बीजेपी को 24 और निर्दलीयों को 8 सीटें मिली हैं. इनमें अधिकतर कांग्रेस खेमे के निर्दलीय माने जा रहे हैं.

bundi news, city council election
बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बन सकता है बोर्ड

By

Published : Jan 31, 2021, 7:17 PM IST

बूंदी. नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के 28, भाजपा के 24, निर्दलीय 7 और एसडीपीआई के एक प्रत्याशी जीते हैं. वहीं बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां केवल कांग्रेस को 2 ही मत की आवश्यकता है. नगर परिषद के वार्ड 1 में कांग्रेस के रोहित, वार्ड 2 में कांग्रेस की शान्ती सोनी, वार्ड 3 में कांग्रेस की कस्तूरी, वार्ड 4 में कांग्रेस की सुनीता बैरवा, वार्ड 5 में भाजपा के महावीर कुमार, वार्ड 6 में कांग्रेस के रविशंकर, वार्ड 7 में कांग्रेस के प्रेम प्रकाश, वार्ड 8 में भाजपा के मनीष सिंह, वार्ड 9 में भाजपा की बबीता, वार्ड 10 में कांग्रेस की सरूर बेगम, वार्ड 11 में एसडीपीआई के अनवर, वार्ड 12 में भाजपा के नवीन सिंह, वार्ड 13 में भाजपा की मोनिका और वार्ड 14 में कांग्रेस के मोहम्मद इरफान जीते हैं.

वहीं वार्ड 15 में कांग्रेस की निशा, वार्ड 16 में भाजपा की माला, वार्ड 17 में कांग्रेस के शाबिर खान, वार्ड 18 में भाजपा के मुकेश माधवानी, वार्ड 19 में भाजपा की भावना, वार्ड 20 में निर्दलीय हरिओम गुर्जर, वार्ड 21 में कांग्रेस के हंसराज, वार्ड 22 में भाजपा के कमलेश, वार्ड 23 में भाजपा के ओमप्रकाश, वार्ड 24 में भाजपा के रमेश सिंह, वार्ड 25 में भाजपा के रामरेश, वार्ड 26 में निर्दलीय त्रिलोक, वार्ड 27 में कांग्रेस की कुसुम शर्मा, वार्ड 28 में भाजपा के हरिशंकर, वार्ड 29 में भाजपा के मानस जैन, वार्ड 30 में भाजपा के सन्दीप विजयी रहे हैं. वार्ड 31 में कांग्रेस की मधु, वार्ड 32 में भाजपा की सूरज बाई, वार्ड 33 में भाजपा की सरोज कुमारी, वार्ड 34 में भाजपा के बालकिशन, वार्ड 35 में भाजपा के संजय शर्मा, वार्ड 36 में कांग्रेस के मोईनुदीन, वार्ड 37 में कांग्रेस के लटूर भाई, वार्ड 38 में निर्दलीय मोईनुदीन जीते हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

वहीं वार्ड 39 में कांग्रेस के लोकेश ठाकुर, वार्ड 40 में भाजपा की किरण, वार्ड 41 में कांग्रेस के देवराज, वार्ड 42 में कांग्रेस की आकांक्षा किराड़, वार्ड 43 में निर्दलीय रणजीत नायक, वार्ड 44 में कांग्रेस के विजय सिंह, वार्ड 45 में भाजपा की भंवर कवंर, वार्ड 46 में कांग्रेस की मनिता, वार्ड 47 में कांग्रेस के टीकम जैन, वार्ड 48 में कांग्रेस की ममता शर्मा, वार्ड 49 में निर्दलीय सन्दीप देवगन, वार्ड 50 में कांग्रेस के हेमंत वर्मा, वार्ड 51 निर्दलीय संध्या रावल, वार्ड 52 में भाजपा के रामराज, वार्ड 53 में कांग्रेस के मोहम्मद रईस, वार्ड 54 में कांग्रेस के मोहम्मद रउफ, वार्ड 55 में कांग्रेस की बैबी तरन्नुम, वार्ड 56 में कांग्रेस के अंकित कुमार बुलिवाल, वार्ड 57 में कांग्रेस की दिलबर, वार्ड 58 में भाजपा की कल्पना, वार्ड 59 में भाजपा की मीना कुमारी, वार्ड 60 में निर्दलीय आशीष चुनाव जीते हैं.

वार्ड 47 में प्रत्याशी का पर्ची से हुआ फैसला

नगर निकाय आम चुनाव के अन्तर्गत रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना में वार्ड 47 में कांग्रेस प्रत्याशी टीकम जैन निर्दलीय प्रत्याशी नितेश पाण्डे को 281-281 समान मत मिले. इस पर जीत का फैसला पर्ची से किया गया. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी टीकम जैन विजयी रहें.

कांग्रेस के 86, भाजपा के 72 और निर्दलीय 31 निर्वाचित

जिले के 6 नगर निकायों के कुल 190 वार्डों में हुए चुनाव में कांग्रेस के 86, भाजपा के 72, निर्दलीय 31 तथा एसडीपीआई से 1 प्रत्याशी विजयी रहे हैं. नगर परिषद बून्दी के 60 वार्ड में कांग्रेस के 28, भाजपा के 24, निर्दलीय 7, एसडीपीआई से 1 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. नगर पालिका लाखेरी में 35 वार्ड में कांग्रेस के 17, भाजपा के 10 और निर्दलीय 8 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. नगर पालिका केशोरायपाटन के 25 वार्ड में कांग्रेस के 9, भाजपा के 12 व निर्दलीय 4 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. नगर पालिका नैनवां के 25 वार्ड में कांग्रेस के 15, भाजपा के 10 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. नगर पालिका कापरेन के 25 वार्ड में कांग्रेस के 9, भाजपा के 9, निर्दलीय 7 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. नगर पालिका इन्द्रगढ़ के 20 वार्ड में 8 कांग्रेस, 7 भाजपा, निर्दलीय 5 प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details