राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ममता शर्मा का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल - ममता शर्मा का गहलोत सरकार पर निशाना

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना (Mamta Sharma target Gehlot government) साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को न किसानों की चिंता है और न बुजुर्गों की.

Congress leader Mamta Sharma statement, mamta sharma latest news
ममता शर्मा का गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Dec 4, 2021, 3:49 PM IST

बूंदी.अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला आयोग (All India National Commission for Women) की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ममता शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार )Gehlot government) को न किसानों की चिंता है और न बुजुर्गों की. इसके साथ ही सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए भी कोई काम नहीं कर रही है.

ममता शर्मा (mamta sharma latest news) ने आरोप लगाया कि किसान सुबह 4 बजे से यूरिया के लिए भटक र हे हैं तो कहीं बुजुर्ग अभी पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. ममता शर्मा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर रहा है. राज्य में महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई है.

पढ़ें.Rajasthan MP hanuman beniwal Questions CBI In LokSabha : CBI जांच को लेकर सासंद ने पूछा सवाल, हुआ खुलासा राजस्थान के 25 और देशभर के 1,256 केस पेंडिंग

आए दिन किसी न किसी जिले में शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्र से यूरिया नहीं मंगवा रही जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details