बूंदी.अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला आयोग (All India National Commission for Women) की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ममता शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार )Gehlot government) को न किसानों की चिंता है और न बुजुर्गों की. इसके साथ ही सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए भी कोई काम नहीं कर रही है.
ममता शर्मा (mamta sharma latest news) ने आरोप लगाया कि किसान सुबह 4 बजे से यूरिया के लिए भटक र हे हैं तो कहीं बुजुर्ग अभी पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. ममता शर्मा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर रहा है. राज्य में महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई है.