बूंदी. नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. दोनों ही पार्टियों ने अधिकृत सूची जारी कर दी है और चुनावी बिगुल बज चुका है. बूंदी में कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले के नगर परिषद का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में 21 बिंदुओं पर कांग्रेस पार्टी इस बार चुनाव लड़ने जा रही है. शहर के छत्रपुरा रोड स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, प्रदेश सचिव भरत शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर घोषणा पत्र जारी किया है.
कांग्रेस ने नगर परिषद का जारी किया 21 बिंदुओं का घोषणा पत्र घोषणा पत्र में बूंदी शहर के नगर परिषद इलाके को विकास के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया है. जिसमें दावा किया गया है कि यदि कांग्रेस का बोर्ड बनता है तो 21 बिंदुओं पर कांग्रेस का बोर्ड बूंदी के विकास के लिए काम करेगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात की जाए तो सड़कों का सुदृढ़ीकरण करना, शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू करना, पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को अमूल चूल परिवर्तन करना, पर्यटन का विकास और नागर सागर कुंड, जैतसागर में जेट फुव्वारा और जैतसागर नाले के पास पहाड़ी पर पर्यटकों को लुभाने के लिए व्यवस्था करना है.
इसके अलावा शहर की झीलों का रखरखाव और सौंदर्यकरण, बूंदी की पहाड़ियों पर निर्मित छतरियों का रखरखाव, शहर के हिस्से का फॉरेस्ट से निराकरण, आबादी के अनुसार नया मार्केट का निर्माण शामिल है. साथ ही सब्जी मंडी का निर्माण व्यवस्थाएं बढ़ती हुई आबादी के अनुसार नए क्षेत्रों में शमशान का निर्माण, उद्योगों का उचित रखरखाव, कॉलोनियों का आवंटन, बूंदी के सभी धार्मिक स्थलों नवीनीकरण करना, गरीब लोगों के लिए आवास योजना दिलवाना, बसी कॉलोनियों में पट्टा वितरण करना, टाउन हॉल तरुण ताल और बैडमिंटन हॉल, सर्दी के मौसम में गरीबों के लिए रैन बसेरों का संचालन, राज्य सरकार की योजना इंदिरा आवास विकास व्यवस्थित संचालन शामिल है.
पढ़ें:डूंगरपुर निकाय चुनाव: टिकट वितरण को लेकर भाजपा में बवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष को पद से हटाया
इसके साथ ही अमृत जल योजना और सीवरेज के प्राप्त भ्रष्टाचार की जांच, समय पर कर्मचारियों का बकाया भुगतान और नियमित रूप से वेतन की व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, शहर की नई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, वह पत्रकारों को कॉलोनी आवंटित करने सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि टिकट वितरण में पार्टी ने हर कार्यकर्ता का ख्याल रखा है. निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने जा रहा है और हम अच्छे पार्षदों के साथ कांग्रेस का बोर्ड बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 2 साल में कांग्रेस सरकार ने कार्य किए हैं. जनता कांग्रेस के साथ है और पिछले 5 सालों में जो बूंदी में बीजेपी का बोर्ड था, अपार भ्रष्टाचार हुआ और विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ.