राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी जिला परिषद की कांग्रेस प्रत्याशी अपने दो बच्चों के साथ लापता - राजस्थान न्यूज

बूंदी पंचायत चुनाव के बीच जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से एक महिला कांग्रेस प्रत्याशी के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता प्रत्याशी के ससुर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उक्त महिला प्रत्याशी अपने दो बच्चों के साथ लापता हैं.

बूंदी पंचायत चुनाव, Congress candidate missing
बंदी में कांग्रेस प्रत्याशी बच्चों के साथ लापता

By

Published : Nov 30, 2020, 10:47 AM IST

बूंदी.पंचायत राज चुनाव 2020 के बीच बूंदी से बड़ी खबर सामने आई है. बूंदी जिला परिषद से कांग्रेस की एक महिला प्रत्याशी का अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है. इस मामले में डाबी थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बूंदी में पंचायत राज चुनाव 2020 का बिगुल बजा हुआ है. इसी बीच डाबी बरड क्षेत्र से जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस प्रत्याशी 22 साल की विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई है. इस मामले में विवाहिता के ससुर ने डाबी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. डाबी थाना पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए इनकी तलाश शुरू कर दी है.

डाबी थाना अधिकारी संपत सिंह ने बताया कि ग्राम गणेशपुरा थाना डाबी निवासी विवाहिता के ससुर नारायण भील ने थाने में उपस्थित होकर तहरी रिपोर्ट पेश की है. जिसने बताया कि उसकी पुत्र वधू सुनीता पत्नी संजय भील उम्र 22 वर्ष निवासी गणेशपुरा 28 नवंबर दिन के 12 बजे के करीब घर पर ही थी. उसके बाद विवाहिता का ससुर खेत पर चला गया. शाम 4 बजे खेत से वापस घर आया तो सुनीता भील और उसके दो बच्चे किरण (3 साल), शिवानी (1 साल) भी घर पर नहीं मिले.

यह भी पढ़ें.कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस

परिजनों ने सुनीता और उसके बच्चों की आसपास व रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की पर वे नहीं मिले. सुनीता भी अपने दोनों बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई. सुनीता का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. विवाहिता के ससुर ने बताया कि विवाहिता सुनीता आसमानी कलर की साड़ी पहने हुए है. पैरों में पीले रंग की चप्पल है.

विवाहिता का रंग गोरा चेहरा लंबा और लंबाई सवा पांच फिट बताई है. विवाहिता के ससूर नारायण भील ने बताया कि वह डाबी बरड क्षेत्र से बूंदी जिला परिषद के वार्ड नं 6 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रथम चरण में भी चुनाव लड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details